नाले में गिर कर एक व्यक्ति की मौत, अंडाल थाना से सटा हुआ अवैध शराब की दुकान को बताया जा रहा वजह
अंडाल थाना रोड के भूत बंगला के पास एक व्यक्ति नाले में गिरा हुआ मिला जिसे वहाँ के एक औरत ने देखा और आस-पास के लोगों को बुलाया । लोग उसे नाले से निकालकर उसके घर ले गए । उसके घर वाले वहाँ से स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम विजय बाउरी बताया जाता है। उसका घर वहीं पास में ही है । उस का विवाह हो गया था । उसे शराब की लत थी जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गयी। वह तीन भाई एक बहन है और अपनी माँ के साथ ही रहता था ।
स्थानीय लोग बताते हैं, उसे मिर्गी की बीमारी थी और वह बहुत अधिक खराब का सेवन करता था। पास में ही एक अवैध शराब की दुकान भी है। लोगों का मानना है कि शराब के नशे में वह नाले में गिर गया होगा। अवैध शराब की दुकान से अंडाल थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है और आए दिन लोग शराब पीकर रास्ते के आस-पास गिरे रहते हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View