ठनके की चपेट में आकर मृत गोपाल यादव को यदुवंशी समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
लाउदोहा प्रखंड के मधाईपुर कोलियरी में खटाल का व्यवसाय चलाने वाले यदुवंशी समाज के सक्रिय सदस्य गोपाल यादव की आकाशीय बिजली से मौत हो गयी । पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर यदुवंशी समाज के सदस्यों ने घर पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
समाज के अजीत यादव ,राजकुमार यादव,रामाश्रय यादव ,अशोक यादव ,साहेब यादव ने शव पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद समाज की ओर से 51,00 सौ की आर्थिक सहायता दी ।
समाज के अजीत यादव ने बताया कि गोपाल यादव अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था और समाज के साथ सभी के लोगों के लिये सेवा भावना रखता था उसकी वज्रपात से हुई मौत से सबको दुःख हुआ है। हमलोग प्रशासन से भी परिवार के लिये सहयोग की मांग करेंगे यदुवंशी समाज की ओर से हमलोग संस्कार के लिये सहयोग किया है ।
मालूम हो कि 27 मई के संध्या समय आकाशीय बिजली के चपेट आने से गोपाल यादव की मौत हो गयी थी ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View