धनबाद के भौरा थाना अंतर्गत मिला महिला का कंकाल, एक सप्ताह से लापता थी महिला
धनबाद झरिया के भौरा ओपी अंतर्गत भौरा आठ नंबर के बंद ओसीपी में सड़ी-गली अवस्था में एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी । काफी छान-बीन के बाद भौरा 7 नंबर निवासी गुलशन खातून का कंकाल होने पर संदेह हुआ क्योंकि वह महिला अपने घर से एक सप्ताह से लापता थी ।
महिला अपने घर में अकेली रहती थी । आस-पास के लोगों द्वारा गुमशुदगी की जानकारी मिलने पर 4 दिन पूर्व ही भौरा पुलिस ने उक्त महिला के घर जाकर ताला तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश कर छानबीन की थी । छानबीन के दौरान पुलिस को महिला के घर से राशन और एक बकरी मिली थी । पुलिस ने बकरी को पड़ोसी के हवाले कर देख-रेख करने को कहा और उक्त महिला की खोजबीन में लग गई थी ।
गुरुवार को जब ओसीपी के पास कुछ युवक पक्षी पकड़ने गए हुए थे तभी लड़कों ने एक महिला का शव नुमा कंकाल देखा । कंकाल देख युवकों ने कंकाल की जानकारी पास के भौरा ओपी को दी । जानकारी मिलते ही भौरा पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुँची ओर जाँच में जुट गई । स्थानीय लोगों ने उक्त महिला की पहचान गुलशन खातून के रूप में की ।

भौरा पुलिस ने घटना की जानकारी जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर और सिन्दरी डीएसपी को दी जानकारी मिलते ही जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर ओर सिन्द्री डीएसपी घटना स्थल पहुँचे ओर जाँच में जुट गए
घटना स्थल पर पहुँचे सिन्द्री डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टिया ये हत्या का मामला लग रहा है क्योंकि महिला के गले में गमछा लपेटा हुआ है
हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की जायेगी
डीएसपी ने यह भी कहा कि मृतका का यहाँ कोई नहीं हैं । एक भाई जहाँगीर खान है, जो उड़ीसा में रहता है । भौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के पीएमसीएच भेज दिया है। और आगे की कार्यवाही में जुट गई ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

