बाँसजोड़ा रेलवे साइडिंग में 53 वर्षीय महिला की मौत, चिलचिलाती धूप व गर्मी की शिकार होने की संभावना
लोयाबाद बाँसजोड़ा रेलवे साइडिंग में रविवार को 53 वर्षीय सोना कामिन की मौत हो गई। घटना दोपहर डेढ़ बजे के करीब की बताई जा रही है। महिला “सेल पीकर “मजदूर थी, जो सजंय उद्योग में पत्थर छांटने का काम करती थी।
महिला की मौत के बाद मजदूरों ने काम बन्द कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। लोगों की माने तो महिला की चिलचिलाती धूप व गर्मी की शिकार हो गई। काम के दौरान उसकी अचानक से तबियत बिगड़ गया। वह पास के पीपल के पेड़ की छांव में जाकर बैठ गयी।वहीं पर उल्टी और मुँह से खून निकलने के बाद दम तोड़ दी।
महिला सेंदरा 10 नंबर की रहने वाली थी। उसका बेटा धर्मेंद्र भुंइया मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर मॉ के शव के पास बैठ गया। साइडिंग के सभी मजदूर मुआवजे को जायज ठहराते हुए मौन समर्थन कर दिया।
मौत की सूचना पर लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचंद्र सदल बल पहुँच कर जाँच पड़ताल किया। करीब तीन घण्टे बाद नियोजन व मुआवजे की सहमति बनी। यहाँ किसी भी मजदूरों के साथ अन्यान्य नहीं होगा। कम्पनी के तरफ से उचित मुआवजा एवं नियोजन देने पर सहमति बनी है।मृतिका के लाश को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View