काली पाथर नवजीवन सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं में बाँटे 3000 मास्क , हैंड सेनिटाइजर, पीपीई किट व फेस शील्ड
लॉकडाउन में फ्रंटलाइन में काम कर रहे योद्धाओं के बीच काली पाथर की “केएनएसएस संस्था” ने बाँटे मास्क, हैंड सेनिटाइजर, पीपीई किट, फेस सील्ड। आसनसोल एसीपी ट्रैफिक ने की सराहना दिया धन्यवाद।
आसनसोल के सालानपुर काली पाथर नवजीवन सेवा समिति (केएनएसएस) ने सोमवार को फ्रंट लाईन में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं के बीच करीब 3 हजार सुरक्षा सामग्री बाँटे।
आसनसोल नगर निगम में आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी के हाथों कॉर्पोरेशन के साफाई कर्मचारियों,आसनसोल ट्रैफिक पुलिस एसीपी कैलाश महतो के हाथों सभी पुलिस कर्मी ,सलानपुर थाना प्रभारी ,ब्लॉक ऑफिस, पीठाकेरी हेल्थ सेंटर समेत एवं ईएसआई में बना क्वारंटीन सेंटर एवं एचएलजी के एसोलेटेड अस्पताल में कोविड19 के फ्रंट लाइन में खड़े रहकर मुकाबले कर रहे डॉक्टर, नर्स समेत सफाई कर्मियों को 3000 फेस मास्क, 1000 फेस सील्ड हेलमेट, 1000 हैण्ड ग्लब्स, सेनेटाइजर, दिये गए ।
इस मौके पर संस्था की ओर से अवधेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों और संदिग्ध के सीधे संपर्क में आने वाले डॉक्टर नर्स सफाई कर्मी एवं पुलिस कर्मी पीपीपीई कीट दिया गया । इसके साथ अन्य पुलिस कर्मियों को हैंड सेनीटाइजर समेत बड़ी संख्या में मास्क भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वह कोरोना संक्रमण से बचे रहें।साथ ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षा उपकरण पुलिसकर्मियों को दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मधुसूदन मंडल, कोषाध्यक्ष सानू दास, प्रबधंक रामास्टेड दास, ललित दास, रूम्पा दास, सुपर्णा दास, बीणा जैवियर , रीतू सरकार, रोजी दास, प्रेमिका दास, राणा लाल, प्रतीक कुजूर, प्रशांत राय, डेविड दास, जेम्स मंडल, लक्ष्मीकांत लाल आदि भी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

