हर मजहब और धर्म से ऊपर है रक्त दान- लक्ष्मी नारायण मीणा

हर मजहब और धर्म से ऊपर है रक्त दान- लक्ष्मी नारायण मीणा
सलानपुर: हर मजहब और धर्म से ऊपर है रक्त दान, यह रक्त ही उच्च नीच भेद भाव से सदेव इन्सान को ऊपर रखती है| जब हम में से किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होती है, उस समय सभी संकीर्ण विचारों को त्याग कर हम खून मांगते है उक्त बाते आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी नारायण मीणा ने शनिवार को सलानपुर थाना प्रांगन में रक्तदान शिविर आयोजन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री की प्रेरणा से लगातार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रक्तदान को लेकर मुख्यालय में अब कैलेंडर बन चूका है, जो जनसहयोग के बिना संभव नहीं है, रक्तदान से बड़ा जनकल्याण नहीं है|
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मेयर आसनसोल जीतेन्द्र कुमार तिवारी ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस को सराहना करते हुए कहा कि पुलिस मानवता की मिसाल कायम कर रही है, उन्होंने आयोजन के लिए सलानपुर थाना प्रभारी सुबीर कुमार चोधरी की प्रसंसा की|
इस रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
पहला रक्तदान रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सोमेन्द्र नाथ सिंह ठाकुर ने किया
उन्हें कमिश्नर श्री मीणा तथा मेयर द्वरा प्रशंसा पत्र कर सम्मानित किया गया, मौके पर डीसीपी( हेड क्वार्टर) अवधेश पाठक, एडीसीपी(वेस्ट) अनामित्रा दास, एसीपी (वेस्ट) अग्निस्वर चोधरी, एसीपी (ट्राफिक) अजय शंकर चटर्जी, गौतम तालुकदार, कल्याण मुखर्जी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी तपोश कुमार मंडल समेत सलानपुर ब्लाक अध्यक्ष मो० अरमान, प्रवीर धर, तापस उकील, दिनेश लाल श्रीवास्तव,भोला सिंह समेत क्षेत्र के दर्जनों पुलिस व समाज सेवी उपस्थित थे|

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View