असहाय मजदूरों को घाघर बूढ़ी मंदिर में मिला आसरा , जन जागरूकता मंच दे रही भोजन
आसनसोल (प0 बंगाल ) । लाकडाउन के बाद चरमराई अर्थ व्यवस्था से भारत को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है । दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, प्रवासी मजदूर समेत असहाय लोगों के लिए एक संकट पैदा हो गई है । लेकिन ईसी बीच कुछ समाजसेेेवियों के सहयोग से जरूरत मंद लोगों को यथासम्भव भोजन की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसनसोल शिल्पाचंल क्षेत्र में कुछ ऐसे ही समाज सेवी संस्था है जो बिना किसी राजनीतिक दल और सम्पन्न लोगों के सहयोग के बावजूद भी निःस्वार्थ सेवा दे रहे हैं।
जन जागरूकता मंच ,उषाग्राम की एक समाज सेवी संस्था है जिसने लॉकडाउन के पहले दिन से माँ घाघर बुढ़ी मंदिर में अस्थायी रूप से जरूरत मंद लोगों के लिए एक शिविर बना दिया । प्रतिदिन भोजन बनाकर रात्रि में शिविर के लोगों को दिया जाता है।
जन जागरूकता मंच के सचिव सोमनाथ तिवारी के नेतृत्व में युवाओं की टोली हर सम्भव हर तरह की सहायता करने के लिए तत्पर हैं। आसनसोल दक्षिण थाना प्रशासन के सहयोग से समय-समय पर एम्बुलेंस और डाक्टर की सुविधा वहाँ रह रहे सौ से अधिक जरूरतमंदों को दी जा रही है। घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में बलिया ,पुरुलिया, लखनऊ, कलकत्ता, और दूर दराज ईलाके में जो काम कर रहे थे, जिनके पास न घर जाने के लिए पैसे हैं और न ही कोई संसाधन है, ऐसे लोगों को आसरा मिला हुआ है ।
उनके लिए यथासंभव सहयोग किया जा रहा है। इस सेवा कार्यक्रम में सचिव सोमनाथ तिवारी समाज सेवी और अधिवक्ता विनोद यादव ,मुकेश यादव,अवधेश यादव,मानस नंदी, लाल्टु मुर्मू, संदीप रवानी, रबी ठाकुर, रंजन ठाकुर, अनिकेत भट्ट, राजीव झा के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View