बैधनाथपुर अंचल द्वारा चलाये जा रहे दस दिनों तक मुफ्त भोजनालय के चौथे दिन बीडीओ ने परोसा भोजन
बैधनाथपुर पंचायत के अंचल नेता अजय धीवर समेत सभी टीएमसी कर्मियों के प्रयास और स्थानीय लोगों के सहयोग से चलाए जा रहे 10 दिनों तक मुफ्त भोजनालय के चौथे दिन भोजनालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक सामदार ने आकर जरूररतमन्दों को भोजन परोसने के साथ भोजन की गुणवत्ता की भी जाँच किया ।
इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि इस लॉक डाउन में जरूररतमन्दों की दोपहर का भोजन कराने का निर्णय लेकर एक अच्छी सेवा का आगाज किया गया है यहाँ पर आने वालों को भोजन कराने के साथ बैधनाथपुर पंचायत के विभिन्न इलाकों ने तैयार भोजन भेजकर खिलाने कार्य भी सराहनीय है और ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो तो कोई भी भूखा नहीं सोयेगा ।
टीएमसी के बैधनाथपुर अंचल के नेता अजय धीवर ने बताया कि यह मुफ्त भोजनालय को विगत 6 मई को विधायक जितेन्द्र तिवारी ने उद्घाटन किया था और प्रत्येक दिन भारी संख्या में लोग आकर भोजन कर रहे है और हमलोग भी बैधनाथपुर पंचायत के चिन्हित गरीब इलाकों में बना हुआ भोजन भेजकर खिला रहे है इसमें सभी टीएमसी पार्टी कर्मी अधिकारी समेत सामाजिक कार्यकर्ता अपनी सहयोगिता दे रहे है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

