सीबीआई द्वारा गिरफ्तार हाजरी बाबू हुये सस्पेंड , शिकायतकर्ता को चार्जशीट

लोयाबाद बाँसजोड़ा कोलियरी में कार्यरत हाजरी बाबू द्वारा कर्मी से घूस लेने के मामले में बीसीसीएल प्रबंधन ने हाजरी बाबू किशोरी प्रसाद राऊत को ससपेंड कर दिया है ।
5 मई को सीबीआई की टीम ने हाजरी बाबू को कर्मी परना कोल से तीन हजार रुपये बतौर घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा था। जिसके बाद उसे बाद उसे जेल भेज दिया गया ।
उसी मामले में बीसीसीएल प्रबंधन ने हाजरी बाबू को ससपेंड किया है और शिकायतकर्ता कर्मी परना कोल को बिना सूचना के ड्यूटी से एक माह अनुपस्थित रहने के कारण उसे आरोप पत्र जारी किया है ।
शिकायतकर्ता को प्रोत्साहन के बजाय मिली चार्जशीट
शिकायतकर्ता परना कोल बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का दोषी है लेकिन यदि उसने तीन हजार रिश्वत दे दिया होता तो उसे ये चार्जशीट न मिलती और हो सकता है कि उसकी हाजिरी भी बना दी जाती लेकिन परना कोल ने रिश्वत न देकर हिम्मत दिखाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत किया। इस तरह के हिममतवान कर्मियों को प्रोत्साहन देने के बजाय प्रबंधन ने आरोप पत्र देना ही जरूरी समझा । शायद प्रबंधन की यह कोशिश हो कि आइंदा से कोई भी अपनी शिकायत लेकर सीबीआई तक न जाये और भ्रष्टाचार का खेल चलता रहे ।
बाँसजोड़ा कोलियरी के हाजिरी बाबू को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ सीबीआई ने दबोचा

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View