कोरोना की भेंट चढ़ा मजदूर दिवस , सादगी के साथ मनाया गया
मजदूर दिवस भी कोरोना महामारी का भेंट चढ़ गया । सभी क्षेत्रों में सादगी और सोशल डिस्टेंसिग के साथ मजदूर दिवस मनाया गया ,पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में शहीद बेदी क्षेत्र के महाप्रबंधकएसके ,अभियंता डीके सिन्हा ,समेत अन्य अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया ,झांझरा क्षेत्र में महाप्रबंधक एके शर्मा और अन्य अधिकारियों ने श्रमिकों और मजदूर नेताओं के सामने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करके मई दिवस का पालन किया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक एके शर्मा ,ने उपस्थित कर्मियों अधिकारियों मजदूर नेताओं को मजदूर दिवस की शुभकामनायें देने के साथ, कोरोना महामारी का जिक्र किया और खदान में कार्य करने वाले कर्मियों को योद्धा कहते , हुए कहा कि हमलोग सुरक्षित होकर एक योद्धा की तरह लॉक डाउन और कोरोना महामारी में कम्पनी और देश हित के लिये डटे हुए है।
उन्होंने कार्यों में पारदर्शिता लाने और निविदा में ईमानदारी के साथ कार्य करने पर बल दिया और 26 कर्मियों को उनकी कार्य की क्षमता को देखते हुए पुरस्कृत किया ,इस अवसर पर डीजीएम आरसी मोदी ,प्रबंधक ,पीके, मंडल ,कार्मिक प्रबंधक ,एसपी राय ,सेफ्टी अफसर अशोक कुमार ,सतीश शर्मा ,समेत सभी संगठनों के मज़दूर नेता उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View