लॉकडाउन में लोगों के घरों के दीवार पर चित्र बना कर जागरूकता फैला रहा यह अखबार विक्रेता
एक अखबार विक्रेता द्वारा कोरोना सक्रमण का विभिन्न चित्र साइकिल के सामने लटकाए हुए लोगों के बीच जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। यह नजारा प० बंगाल दुर्गापुर के बुदबुद थाना अंतर्गत मानकर गाँव के मल्लिक पाड़ा में देखने को मिल रहा है। बताया जाता है कि अखबार विक्रेता मेघनाथ सांतरा का बचपन से ही चित्र बनाने का शौक था । सिर्फ 2 साल ही चित्र बनाना सीखे थे , घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण अखबार बिक्री करने लगे ।
प्रतिदिन सुबह-सुबह अखबार लेकर लोगों के घर-घर जाकर बिक्री कर रहे हैं । साथ ही कोरोना सकर्मक का विभिन्न चित्र साइकिल के सामने लटकाए हुए लोगों के बीच जागरूक करने प्रयास कर रहे हैं। लॉक डाउन में गृहबंदी लोग आनंद ले सकें इसके लिए रंग और ब्रश लेकर गाँव के ही विभिन्न लोगों के घर के दीवारों पर विभिन्न प्राकृतिक दृश्य को जीवंत रूप दे रहे हैं ।
मेघनाथ सांतरा कोई विख्यात चित्रकार नहीं है फिर भी गाँव के लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। मेघनाथ संतरा का कहना है कि मैं कोई विख्यात चित्रकार नहीं हो कोरोनावायरस से लोगों को जागरूक करने का मुख्य उद्देश्य है । लॉक डाउन में गृहबंदी लोग आनंद ले सकें यही हमारी सार्थकता होगी
(संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद)

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

