खबर का असर बुदबुद इलाके में दमकल विभाग द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया
गत सप्ताह मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क में बुदबुद में प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन या कीटनाशक स्प्रे नहीं होने से लोगों में रोष शीर्षक से संबंधित खबरें छपी थी। छपने के बाद प्रशासन और ग्रामपंचायत हरकत में आई कोरोनावायरस महामारी से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बुदबुद ग्राम पंचायत और गलती विधायक आलोक कुमार मांझी के प्रयास से पानागढ़ दमकल विभाग द्वारा रविवार को बुदबुद इलाके में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया गया।
इस दौरान दमकल विभाग के अधिकारियों कर्मियों ने सबसे पहले गल्सी एक नंबर ब्लॉक के वीडियो कार्यालय मानकर रोड एमूनेशन रोड शिव मंदिर सुकडाल मोर बुदबुद थाना समेत जन बहुल इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया प्रशासन की ओर से शुरू किए गए ।
इस सैनिटाइजेशन के काम से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली ध्यान रहे कि इस सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल होने वाला केमिकल कुछ और नहीं बल्कि हैंड सैनिटाइजर में इस्तेमाल होने वाला केमिकल है । जिससे कोई समस्या या बीमारी का खतरा नहीं होता है। न्यूज़ संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता

Copyright protected

