कल्याणेश्वरी से लेकर रूपनारायणपुर तक उड़ रही है लॉकडाउन की धज्जिया
सालानपुर ,केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन की तिथि आगे बढ़ाने के साथ-साथ यह भी कहा गया था कि इस बार लॉकडाउन का पालन करने पर राज्य सरकार सख्ती से करवाई करें,साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी गंभीरता से पालन करें,हालाँकि राज्य सरकार की सख्ती और प्रयासों के बावजूद भी क्षेत्र में पृष्ठभूमि पर नियमों की प्रतिदिन धज्जिय उड़ाई जा रही है।
सालानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं, और जगह-जगह बिना सामाजिक दूरी के ही खरीदारी कर रहे है। ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों रूपनारायणपुर और कल्याणेश्वरी मन्दिर के समीप लगने वाली बाजारों में देखने को मिला,जहाँ ना ही कोई सामाजिक दूरी को मान रहा है, ओर ना ही मास्क लगा रहे है । जबकि पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा राज्य के सार्वजानिक स्थानों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है, फिर भी लोग नियमों का उल्लंघन कर बेपरवाह घूम रहे है। ऐसे वाइरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयास विफल होती नज़र आ रही है । जबकि प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि कहीं भी भीड़ ना लगे।
सालानपुर क्षेत्र के अमूमन गाँव के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है, दृश्य देखकर मानों ऐसा लगता है, जैसे लोग कोरोना से पूर्ण सतर्क है, किन्तू उसी प्रवेश द्वार को लांघकर लोग बाज़ारों में भीड़ लगाने से नहीं चूक रहे है ।
कल्याणेश्वरी बाज़ार और रूपनारायणपुर मार्केट एरिया का दृश्य लॉकडाउन से बिल्कुल विपरीत है, इस फेहरिस्त में देन्दुआ मोड़ भी शामिल है, पुलिस द्वारा जल्द ही इन क्षेत्रों में सख्ती नहीं बरती गई, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View