घटते जल स्तर की वजह से पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जोड़ा गया एक और सबमर्सिबल पंप
लोयाबाद रिजनल स्टोर के समीप लगे बोरहॉल में पानी का स्तर घटते देख गुरुवार को सबमर्सिबल पंप में एक और पाइप जोड़ा गया। उम्मीद जताई जा रही है कि अब सबमर्सिबल पंप को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा । जिससे कि लोयाबाद क्षेत्र में पानी की किल्लत नहीं होगी । बीसीसीएल कर्मियों द्वारा क्रेन की मदद से सबमर्सिबल पंप में पाइप जोड़ने का काम किया गया ।
बताया जाता है कि लोयाबाद रिजनल स्टोर के समीप लगे बोरहॉल में पानी का स्तर घट गया है जिस कारण सबमर्सिबल पंप को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा था । इससे आने वाले दिनों में लोयाबाद में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती थी । इसे लेकर लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा ऐतिहात के तौर पर बोरहॉल में लगे सबमर्सिबल पंप को नीचे उतारने का काम शुरू कर दिया गया ।
कोलियरी प्रबंधन द्वारा बुधवार को सबमर्सिबल पंप में लगे केबल को बढ़ाने का काम किया गया था जिससे की सबमर्सिबल पंप में एक पाईप और जोड़ा जा सके और गुरुवार को सबमर्सिबल पंप में एक और पाइप जोड़ दिया गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View