चार बच्चों को छोड़कर आठ वर्ष पहले कर ली थी शादी, अब थाने तक पहुंचा मियां-बीबी का झगड़ा
लोयाबाद में मियाँ बीबी के बीच जमकर झगड़ा हुआ। झगड़े में बीबी का हाथ चूड़ी से कट गया और वह जख्मी हो गई। फिर क्या था बीबी पुलिस के पास पहुँच गई और मियाँ के खिलाफ शिकायत कर दी।
पुलिस भी देर नहीं करते हुए मियाँ को थाना ले गया। मामला लोयाबाद 7 नंबर का है। बीबी की यह दूसरी शादी है। मियाँ की पहली ।
मियाँ बीबी के बीच यह शादी 8 साल पहले हुई है। बीबी की पहले मियाँ से 4 बच्चे है और सभी बड़े-बड़े। हालांकि वर्तमान में मियां बीबी के बीच एक भी औलाद नहीं हो सका ।
आसपास की माने तो 8 साल पहले हुई दोनों की यह शादी बेपनाह मोहब्बत का नतीजा है । बीबी ने अपने पहले मियां एवं चारों बच्चों को को छोड़कर एक कुंवारा और कमशीन युवक को अपनाने का फैसला कर लिया।
फिलहाल दोनों के बीच अब बनाव नहीं है और यह मनमुटाव बड़े झगड़े में तब्दील हो गया । समाचार लिखे जाने तक दोनों मियां बीबी थाने में मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View