लॉकडाउन में बाहरी मजदूरों को मिल रहा काम , स्थानीय को घर पर आराम , नाराज मजदूरों ने किया प्रदर्शन
जहाँ पूरे देश में सम्मपूर्ण लॉकडाउन के कारण सभी कल कारखाने बन्द हैं वहीं सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ स्थित मैथन स्टील एवं पॉवर लिमटेड इकाई 2 में कार्य चालू है, ऐसा आरोप स्थानीय मजदूरों ने लगाया है।
स्थानीय मजदूरों का कहना है कि बाहर से आए सभी मजदूरों से अंदर में कार्य कराया जा रहा है और स्थानीय मजदूरों को लॉकडाउन तक घर पर ही रहने को कहा गया है।
जबकि केन्द्र सरकार द्वारा आदेश दिया गया है कि लॉकडाउन में भी सभी मजदूरों को उनका वेतन पहले की भाँति ही मिलेगा, फिर भी कंपनी और मैनजमेंट ने मजदूरों से साफ तौर पर कह कर पलड़ा झाड़ लिया कि जब तक लॉकडाउन है, तब तक कोई भी वेतन नहीं मिलेगा । जो कार्य करेगा उन्हें ही वेतन मिलेगा।हालांकि अब ये सवाल उठता है कि प्लांट के अंदर फंसे बाहरी मज़दूरों से नियम का उल्लंघन कर प्रबंधन द्वारा काम लिया जा रहा है। जबकि स्थानीय मज़दूरों को प्रबंधन द्वारा ठोकर मार दिया गया है। फिलहाल इन दिनों क्षेत्र के अन्य कई फैक्ट्रियों में लॉकडाउन का उल्लंघन कर संचालन तो कहीं मज़दूरों से मेंटेनेंस करवाया जा रहा है।
इस मामले को लेकर एमएसपीएल मज़दूरों ने कंपनी के मुख्य द्वार के समक्ष सामाजिक दूरी बनाते हुए लगभग 2 घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद सूचना मिलते ही सालानपुर पुलिस मौके पर पहुँच कर लोगों समझाया तब वे सभी शांत हुए, किन्तु प्रबंधन की ओर से कोई भी वार्ताकार नहीं आने से मजदूरों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी।
स्थानीय मजदूरों ने कहा कि अगर हमें लॉकडाउन वेतन नहीं मिला तो भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और हमलोग पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View