शराब की छापेमारी करने आये थे डीएसपी , शराब तो नहीं मिली पर लॉकडाउन का मखौल दिखा
शराब की छापेमारी करने आये धनबाद डीएसपी को खाली हाथ लौटना पड़ा। घर व दुकान में एक बूंद भी शराब पुलिस के हाथ नहीं लगी। शाम 6 बजे हुई इस कार्यवाही से लोयाबाद में हड़कंप मच गया। लोयाबाद मोड़ में संचालित दो होटल व घरों में करीब आधे घण्टे तक सर्चिंग किया गया। गुप्त सूचना पर डीएसपी मुकेश कुमार यहाँ पहुँचे थे। बातया जाता है कि लोयाबाद मोड़ पर यहाँ दो खाने का होटल है। किसी ने वरीय पुलिस अधिकारियों को होटल में शराब बेचे जाने की सूचना दी थी। सूचना देने वाले ने होटल मालिक के घर में शराब रखने की बात बतायी थी ।
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर चला डंडा
डीएसपी की टीम ने छापेमारी के बाद लॉक डाउन का पालन भी लोगों को कराया। बे वजह बाहर घूम रहे लोगों पर सख्ती के साथ पेश आया गया। कुछ की पिटाई हुई ,जो छीट पुट लोग सड़कों पर नजर आ रहे थे वे घरों में दुबक गए । चारों ओर सन्नाटा छा गया । छापेमारी के दौरान लोयाबाद पुलिस भी मौके पर पहुँची थी।
क्रिकेट खेलते युवा धराए
डीएसपी के निर्देश के बाद एकड़ा ब्रिज के पास लोयाबाद पुलिस द्वारा बेरियर लगा कर सील दिया गया। हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है। इधर यहाँ क्रिकेट खेलने वाले पर भी करवाई हुई। पुलिस ने कई बल्ला जब्त किया है। कार्यवाही के दौरान क्रिकेट खेलने वाले युवक दुम दबाकर भागे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

