डीएवी पांडेश्वर ईसीएल स्कूल में ऑनलाइन कक्षा से छात्र-छात्राओं और अभिभावको में खुशी
डीएवी कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष पद्मश्री पूनम सूरी के आदेश और डीएवी बंगाल क्षेत्र की सह क्षेत्रीय अधिकारी पापिया मुखर्जी के दिशानिर्देश पर पांडेश्वर डीएवी स्कूल ईसीएल में कोरोना के चलते लॉक डाउन में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसको लेकर आनलाइन क्लास चलने से छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावको ने भी खुशी जताई है ।
स्कूल के प्राचार्य डीआर मोहंती का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप के आने ज से पूरा देश में लॉक डाउन है और इसमें छात्र-छात्राओं का नये सत्र का पढ़ाई बाधित नहीं हो और छात्र-छात्राएँ अपनी तैयारी जारी रखे इसका आदेश अध्यक्ष पूनम सूरी का मिलने और सह क्षेत्रीय अधिकारी पापिया मुखर्जी का दिशानिर्देश पर पांडेश्वर डीएवी ने अपने वेबसाइट पर सभी क्लास की पुस्तकों को अपलोड किया हुआ है ।
जूम ऐप के माध्यम से पढ़ाई कराने के साथ पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को लेकर ह्वाट्सएप का ग्रुप बनाया है जिसमें आडियो और वीडियो के माध्यम से हमारे शिक्षक प्रतिदिन क्लास करा रहे है । जिसका फीडबैंक भी अभी तक अच्छा मिल रहा है।
प्राचार्य ने बताया कि छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में कोई भी जानकारी लेनी हो वे बेहिचक फोन से ह्वाट्सएप ग्रुप में लिखकर प्राप्त कर सकते है ।
पांडेश्वर डीएवी के चेयरमैन सह क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने पर डीएवी प्रबंधन को बधाई दिया है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

