सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिए सड़क किनारे लगने वाली सब्जी मार्केट पास के ग्राउंड में लगी
आसनसोल नॉर्थ थाना अन्तर्गत कन्यापुर फांड़ी के नौडीहा बाज़ार मैं डेली फुटपाथ पर दुकान लगने वालों को मछली और सब्जी दुकानदारों द्वारा भी दुकानों पर भीड़ भाड़ होने के करण कन्यापुर फांड़ी प्रभारी देबन्दू मुखर्जी सब्जी ,मछली दूकानदारों को बाज़ार से हटकर बगल के मैदान मैं लगाने को कहा गया था।
आज गुरुवार को नोडीहा बाज़ार के बगल का मैदान मैं सब्जी, मछली के दुकान लगाया गया लोगों को भीड़ भाड़ ना हो और साथ ही साथ कन्यापुर फांड़ी प्रभारी देबन्दू मुखर्जी ने कहा करोना भयरस से वचने की लिये सभी लोगों अपील भी किया गया।
सम्मानित सदस्यों से आग्रह है कि राशन और सब्जी,मछली दुकानदारों द्वारा अनावश्यक कोई भी दुकानों पर भीड़ न लगाएं। जिससे बीमारी फैलने की संभावना प्रबल हो जाएगी।
कालाबाजारी रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन को खबर करें।ग्राम बसियो ने देबन्दू मुखर्जी को इस सराहनीय बातें को लेकर काफी तारीफ किया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View