अनुसूचित जाति एवं जनजाति पेंशन योजना को सरल बनाने के लिए मेयर जितेंद्र तिवारी ने दिये ये सुझाव
राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के लिये शुरू की गई पेंशन योजना तपशिली बंधु एवं जय बांग्ला पेंशन योजना की प्रक्रिया के सरलीकरण को लेकर मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बुधवार को निगम मुख्यालय में बैठक की गई ।
इसमें जिला प्रशासन के अधिकारी एवं निगम के पदाधिकारी मौजूद थे बैठक के बाद मेयर जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति लोगों के लिए 1000 रुपये मासिक पेंशन योजना शुरू की है।
इसमें गरीब परिवार के वृद्ध दिव्यांग एवं विधवाओं को पेंशन दिया जाएगा। इस योजना के लाभुकों को जाति प्रमाण पत्र देना आवश्यक है लेकिन लोगों से सूचना मिल रही थी कि बहुत सारे लोगों के पास प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण ने आवेदन में परेशानी हो सकती है।
इसलिए जिला प्रशासन से बातचीत कर इस प्रक्रिया के सरलीकरण को लेकर चर्चा की गई इसमें सहमति बनी कि आवेदक के पिता से जुड़े रिश्तेदार में किसी का प्रमाण पत्र है तो उसे भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करता है तो उस आवेदन के आधार पर भी उसे इस योजना में शामिल किया जाएगा ताकि लोगों को इस योजना से वंचित ना होना पड़े।
उन्होंने कहा कि अभी संकट की घड़ी में लोगों को राशि की आवश्यकता होगी इसलिए प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सभी को योजना में शामिल किया जा सके ताकि उन्हें जल्द ही पेंशन राशि का भुगतान हो सके।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

