अनुकूल महिला मल्टीपर्पस को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में पचास हजार का दान
अनुकूल महिला मल्टीपर्पस को-ऑपरेटिव सोसाइटी रूपनारायणपुर के तत्वाधान में बुधवार को महिला मंडल द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपये का दान दिया गया ।
महिला प्रतिनिधि मंडल ने 50 हजार रुपये का चेक बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी एवं उपसभापति विद्दुत मिश्रा के हाथों चेक सुपुर्द कर राहत कोष में जमा करने का आह्वान किया ।
विधायक उपाध्याय ने इस दौरान अनुकूल महिला मल्टीपर्पस कोपरेटिव सोसाइटी रूपनारायणपुर संगठन के महिलाओं द्वारा सराहनीय पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि कोरोना जैसी महाविपदा से हम सभी देश वासियों को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही सकारात्मक को देखते हुए आज क्षेत्र की महिला संगठनों ने भी यह साबित कर दिया है कि महिला हर लड़ाई और विपदा में आगे है ।
मौके पर अनुकूल महिला मल्टीपर्पस कोपरेटिव सोसाइटी के झूमा चटर्जी, टुम्पा बाउरी, सावित्री टुडू, अनीता समेत अन्य महिलालाए उपस्थित थी ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

