बीसीसीएल : 150 बेड और 60 कर्मी का अस्पताल के बावजूद निजी अस्पताल रेफर किए जाते हैं मरीज
लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की भर्ती की कोई व्यवस्था नहीं है। सालों से बन्द यह सुविधा आज भी जस कि तस है। एक नए आदेश से यहाँ फर्क सिर्फ इतना पड़ा है कि सीएचडी रेफर की जगह अशर्फी, जलान एवं प्रगति नर्सिंग होम में मरीजों को रेफर कर देना है। लेकिन सेवानिवृत्त उन मरीजों के लिए चिकित्सकों के पास कोई जवाब नहीं है जो रिटायर्ड होने के बाद 40 हजार रुपये जमा नहीं कर पाया है। आखिर वैसे मरीजों का इलाज कहाँ होगा। बताया जाता है कि सेवा मुक्त मरीजों को सीएचडी से बाहर इलाज करने का प्रावधान नहीं है। सेवा मुक्त के बाद जो लोग 40 हजार जमा किये हैं उन्हीं को बाहर इलाज की सुविधाएं मिल सकेगी।
150 बेड का अस्पताल और 60 कर्मी जिसमें 4 डॉक्टर उसके बाद भी चिकित्सा व्यववस्था नदारद
लोयाबाद 150 बेड का अस्पताल है। सालों से मरीजों की भर्ती बन्द है। प्राथमिक चिकित्सा के अलावे यहाँ कुछ भी नहीं है। ऑपरेशन थियटर, एक्सरे, स्त्री रोग चिल्ड्रन वार्ड सहित तमाम सुविधाएं बन्द है। डिप्टी सीएमओ कंकन लता की माने तो कुल 4 डॉक्टर एवं टेक्नीशियन सहित कुल 60 कर्मी यहाँ पदस्थापित हैं। हमलोग को यही आदेश है कि सीएचडी रेफर की जगह ऊपरोक्त तीनों निजी अस्पताल में मरीजों को रेफर करने है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

