रेलवे के इस लोको शेड में रेलकर्मी प्रतिदिन बना रहे हैं 1250 लीटर सैनिटाइजर एवं 900 मास्क
मंडल रेल प्रबंधक धनबाद अनिल कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश पर कोरोना वायरस महामारी से बचाव के मद्देनजर लॉक डाउन की स्थिति में धनबाद मंडल के रेलकर्मियों के लिए मास्क एवं सेंन्टिनाइजर तैयार किया जा रहा है।
गोमो स्थित विद्युत लोको शेड में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस गोवर्धन के मार्गदर्शन प्रतिदिन लगभग 200 लीटर सेनिटाइज तैयार किया जा रहा है. इस प्रकार अबतक कुल 1250 लीटर सेनिटाइजर तैयार कर बाँटने का कार्य किया जा चुका है।
शेड में मास्क भी तैयार किया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग 900 मास्क तैयार किया जा रहा है .इस प्रकार अभी तक कुल 6043 मास्क तैयार किया जा चुका है।
विदित है कि वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइजर एवं मास्क की आवश्यकता प्रारम्भिक तौर पर होती है और आवश्यकता के अनुरूप बाजार में इसकी उपलब्धता भी नहीं है , ऐसे में रेलवे ने खुद ही इसका निर्माण करने का निर्णय लिया है ।
यह भी पढ़ें
रेलवे के इस कारखाने में हो रहा है कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल बेड एवं मेडिकल साइड टेबल्स का निर्माण

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

