कोरोना संदिग्ध 54 वर्षीय महिला को भेजा गया इसोलेशन वार्ड , तीन दिन पहले बेटा लौटा है महाराष्ट से
विश्व व्यापी कहर बन चुकी कोरोना वाइरस की प्रारम्भिक लक्षण का पहला मामला सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत जीतपुर उत्तर राम पंचायत के रामपुर गाँव में संदिग्ध महिला मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई।
मामले को लेकर जीतपुर उत्तर राम पंचायत प्रधान तापस चौधरी ने बताया 54 वर्षीय रामपुर निवासी महिला छबि रॉय की तबियत काफी खराब होने की सूचना मिली थी, महिला जिन्हें दो तीन दिन से बुखार, सर्दी और खासी एवं अन्य संदिग्ध लक्षण की सूचना मिली थी।
जिसके बाद मामले की सूचना रूपनारायणपुर पुलिस, हेल्थ टीम,और ब्लॉक को दिया गया। इधर मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने तत्परता पूर्वक एम्बुलेंस के माध्यम से महिला को पीठाक्यारी स्वस्थ्य केंद्र तक पहुँचाया। चिकिसकों ने महिला की प्रारंभिक जाँच के बाद उन्हें तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
महिला के छोटे पुत्र सुधीर रॉय ने बताया कि बीते रविवार को उसका बड़ा भाई बलराम रॉय महाराष्ट्र से लौटा है, उनके घर आने के बाद उनका भी प्रारंभिक जाँच पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि माँ की तबियत खराब होने के बाद आस-पास के लोगों ने सतर्कता बरतने की बात कही जिसके बाद पंचायत को सूचना दिया गया।
फिलहाल यहाँ चिकिसकों ने कुछ नहीं बताया कहाँ की आसनसोल जिला अस्पताल में जाँच के बाद ही पता चल पाएगा कि कोरोना है या नही। उन्होंने कहा मामले को लेकर आस-पास के लोग बहुत चिंतित है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

