कोरोना संदिग्ध की तलाश में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम करकेन्द पहुँची
जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को कोरोना संदिग्ध की तलाश में करकेन्द पहुँची। हालांकि वह नहीं मिली।युवती इस समय लक्जमबर्ग कन्ट्री में है। और वह स्वस्थ है। टीम उस युवती से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात भी करी।
युवती से बात होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत की सांस लेते हुए वापस लौट गई । स्वास्थ्य विभाग टीम की अगुवाई कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आलोक वर्मा से परिवार वालों ने युवती से बात कराई। युवती ने वीडियो कॉलिंग पर आलोक वर्मा से बात करते हुए कही कि एकदम स्वस्थ है।
उन्हें कोई परेशानी नहीं है।परिवार के एक सदस्य ने पत्रकार से बातया की युवती जमशेदपुर में शादी समारोह में शामिल होने विदेश से आई थी। परिवार वालों की माने तो 16 फरवरी को करकेन्द आई और 22 को यहाँ से चली गई। 23 को मुंबई से उनका फ्लाइट था लक्जमबर्ग के लिए। बताया जाता है कि युवक्ति वहाँ जॉब करती है।युवती का पासपोर्ट पता के अनुसार करकेन्द आई थी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View