लॉक डाउन में बेवजह घरों से निकलने वालोंं पर चला पुलिस का डंडा
लॉक डाउन के दूसरे दिन बे वजह घरों से निकलने वाले के ऊपर लोयाबाद पुलिस डंडा चला। पुलिस ने गुरुवार को पूरे मुश्तैदी से सख्ती करते नजर आए।
सुबह में करीब 9 बजे लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के गली मोहल्लों में पेट्रोलिंग दस्ता बे वजह राहगीर एवं बाइक सवारों पर डंडा बरसाया ।
साथ ही उठक बैठक कराकर घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायतें करते रहे।थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह द्वारा लाउडस्पीकर के ज़रिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई।
ग़ल्ला की दुकानें दिन के 1 बजे तक खुली रहेगी एवं मेडिकल स्टोर पर लोग भीड़ न लगावें एक दूसरे से दूरी बनाकर कर कोई भी सामान की खरीदारी करें।
बताया जाता है कि इस क्षेत्र में लॉक डाउन एवं धारा 144 के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। आदेश की अनदेखी लगातार की जा रही है।पुलिस कानून को लॉक डाउन के आदेश का पालन कराने में पसीने छूट रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View