चिरेका में कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान
पूरे विश्व में महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस (कोविद-19)के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में साप्ताहिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चिरेका में कस्तूरबा गाँधी अस्पताल प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाप्रबंधक प्रशासनिक भवन कार्यालय, सी ई ऑफिस, आरपीएफ, लेखा विभाग ऑफिस, टेलीफोन एक्सचेंज इत्यदि में जागरूकता अभियान एवं संवेदीकरण का कार्य किया गया।
अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित टीम के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में कर्मचारियों एवोम उनके परिवार को विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से पूरे सप्ताह तक जानकारी दी जा रही है।
कार्यालय भवनों तथा अस्पताल के विभिन्न आवश्यक स्थलों का संवेदीकरण किया गया। ऑफिस कैम्पस,कार्यालय परिसर तथा कारखाना परिसर सहित अन्य जगहों पर “हेल्प अस टु हेल्प यू” नामक बैनर-पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए“क्या करें”क्या“न करें”आदि की जानकारी पैरा मेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों,भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों,सिविल डिफेंस,सेंट जोंस के सदस्यगणों एवं प्रशासनिक विभाग के कर्मियों के द्वारा दी जा रही है ।
साथ ही, हैंड वॉश की विधि एवं मास्क लगाने के तरीके और इसकी उपयोगिता की भी जानकारी दी गई। प्रवीण कुमार मिश्रा,महाप्रबंधक द्वारा समय-समय पर इस जागरूकता एवं संवेदीकरणअभियानकी समीक्षा की जा रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View