पशु पालन विभाग की ओर से स्वयं सेवी संगठनों को मिला मुर्गी का चूजा
सालानपुर पंचायत समिति के तत्वाधान में सोमवार को पशुपालन विभाग की सहायता से मनरेगा द्वारा सालानपुर ब्लॉक के छह पंचायत के कुल 226 स्वयसेवी संगठन को जीविकोपार्जन के लिए कुल 11300 मुर्गी का चूजा निःशुल्क दिया गया ।
आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने स्वयं सभी लाभुकों को चूजा प्रदान करते हुए, चूजों के पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, और कहा कि राज्यभर में माननीय मुख्यमंत्री ममता दीदी की पहल पर पशुपालन विभाग की सहायता से गाय, बकरी, मुर्गी, हंस, मछली जीरा, इत्यदि चीजें देकर स्वयसेवी संगठनों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कि जा रही है । फलस्वरूप सालानपुर ब्लॉक अतर्गत 11 पंचायत के सैकड़ों स्वयसेवी संघटनोंको पशुपालन, मत्श्य पालन,मुर्गी पालन एवं अन्य गृह उद्योग से जोड़कर स्वालंबी बनाया जा चुका है ।
चूजा पालन में अग्रिणी भूमिका निभाने वाली सगठनों को चयनित कर उन्हें पोल्ट्री फार्म की योजना से जोड़े जाने का भी विकल्प है ।
मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पशुपालन अधिकारी सुभाशीष पॉल,समिति सदस्य उत्पल कर, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View