माता चतुर्भुजा देवी का वार्षिकोत्सव संपन्न
बीते वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता चतुर्भुजा देवी का वार्षिक उत्सव रानीगंज केसराफभवन में भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर माता चतुर्भुजा देवी का भव्य श्रृंगार 56 भोग तथा भजन कीर्तन का आयोजन की गई ।
इस भजन संध्या में मुंबई के कलाकार सुशील बाजोरिया एवं बबीता बाजोरिया तथा रानीगंज के भजन गायक दुर्गा पांडे रवि झुनझुनवाला संदीप सहल द्वारा प्रस्तुत भजनों से श्रोता गन झूम उठे।
भजन गायक सुशील बाजोरिया ने कहा कि माता चतुर भुज जा का महत्त्व दुनिया में इसलिए है कि हाल माँ दुर्गा के साथ-साथ लक्ष्मी सरस्वती सभी विराजमान हैं इसलिए इनके दरबार में आने वाले अर्थात सामूहिक भजनों में हिस्सा लेने वाले का हर मनोकामना पूरा होता है ।
आयोजन को सफल बनाने में विमल बाजोरिया, अरुण बाजोरिया, संजय बाजोरिया, सुनील गनेड़ीवाल सुशील गनेड़ीवाल सहित प्रदीप बाजोरिया सहित अन्य भक्तों की अहम भूमिका रही इस भजन संध्या मैं रानीगंज तथा आसपास के अंचल के भक्तों ने हिस्सा लिया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

