खंडहरनुमा भवन से करीब पच्चीस टन अवैध कोयला जब्त
लोयाबाद पुलिस बुधवार को लोयाबाद ईदगाह के समीप खंडहरनुमा भवन से करीब पच्चीस टन अवैध कोयला जब्त किया। हालांकि इतने बड़े कार्यवाही के बाद भी पुलिस मामले में कोई कांड अंकित नहीं किया है। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त स्थान पर कोयला जमा किया जा रहा है।
जहाँ से दूसरी जगह टपाया जाएगा। जब्त कोयला बासदेवपुर कोलियरी से लाकर जमा करने की बातें सामने आ रही है। बासुदेवपुर कोलियरी इन दिनों कोयला तस्करों का चारागाह बना हुआ है। कोलियरी प्रबंधन के द्वारा कोलियरी कार्यालय के समीप कोल डंप बनाया गया है।
कोयला तस्करों के गुर्गों के द्वारा बासुदेवपुर कोलियरी उत्खनन परियोजना व उक्त स्थान से भारी पैमाने पर कोयला टपाया जाता है। साईकिल से विभिन्न जगहों पर जमा कर हाइवा व बोलोरो पिकप के माध्यम से बाहर भेजा जाता है।
थाना प्रभारी से इस संबंध पूछे जाने पर बताया कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई है। जाँचोपरांत जिन लोगों के द्वारा कोयले की तस्करी की जा रही थी उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View