बांगलार गर्व ममता कार्यक्रम में विधान उपाध्याय ने कर्मियों से कहा आप खाते हैं तो जनता को भी खाने दीजिये
बँग्लार गर्व ममता के बैनर तले, शनिवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में रूपनारायणपुर स्थित नांदनिक सभागार तृणमूल कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
आयोजन में सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के 11 पंचायत के प्रधान उप-प्रधान एवं भारी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित हुए। इस दौरान राज्य में तृणमूल कॉंग्रेस की मार्गदर्शन का बीड़ा उठाने वाली प्रशांत किशोर की टीम भी मौके पर मौजूद रहे। सभा में आये तृणमूल कॉंग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं की कार्यशैली और क्षेत्र में उनकी भूमिका को लेकर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय जमकर बरसे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा आप खाते है तो जनता को भी खाने दीजिए। और पार्टी है तो आपका अस्तित्व है। पार्टी जिसको हीरो बनाने जानती है। उसे जीरो भी बनाने में देर नहीं लगेगी।
उन्होंने कहा कि सत्ता जनता की सेवा करने के लिए मिली है। सुख भोगने के लिए मेरी पैतृक संम्पति ही काफी है, किन्तु 24 घंटा मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी की आदर्शो पर चलते हुए एक मात्र विकास और जन सेवा का लक्ष्य होना चाहिए।
इस दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान पंचायत प्रतिनिधियों पर भड़कते हुए उनके कार्यशैली के लिए खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम में कुछ पंचायत प्रतिनिधि बैनर के साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खनापूर्ती कर रहा है जो हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को स्वयं पंचायत प्रतिनिधियों को जन-जन तक पहुँचाना होगा। उन्होंने कहा क्षेत्र में होने वाली विवाह के लाभुक को एक माह पूर्व ही रूपोश्री योजना से लाभ दिलवाना होगा। उन्होंने पार्टी नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा अगर पार्टी की गाइड लाइन में नहीं चलना है। तो आप खुशी से बाहर जा सकते है। इस दौरान प्रशांत किशोर टीम द्वार वीडियो क्लिप दिखाकर बँग्लार गर्व ममता कार्यक्रम को दर्शाया गया।
लगातार 75 दिनों तक चलने वाली इस कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बंटा गया है। जिसमें जनप्रतिनिधियों को घर घर जाकर मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की जानकारी देनी होगी। समाज के विशिष्ट वर्गों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करना होगा। साथ ही पूरे कार्यशैली एवं विकास को लेकर मीडिया साक्षात्कार का भी आयोजन करना होगा।
मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुणी कर्मकार घासी, उपसभापति विद्दुत मिश्रा समेत सभी 11 पंचायत के प्रधान उप-प्रधान समेत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View