मनरेगा में धांधली को लेकर महिलाओं ने नूनी पंचायत में किया प्रदर्शन
बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत नूनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के रुइदास पाड़ा, बाउरी पाड़ा एवं चुचुड़िया ग्राम की सैकड़ों महिलाओं ने शुक्रवार को एकजुट होकर स्थानीय नूनी ग्राम पंचायत पंचायत कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने कहा कि मनरेगा द्वारा 100 दिन की संचालित कार्य का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रही है।
सरकार द्वारा निर्धारित 290 रुपये की दैनिक मज़दूरी की जगह मात्र 150 रुपये ही भुगतान किया जा रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद भी उनलोगों लोगों को नियमित रूप से काम भी नहीं मिल पा रही है।
महिलाओं ने इस दौरान उपस्थित उप-प्रधान से मामले की शिकायत करते हुए निकझोक की ओर कहा कि पंचायत के बिचौलियों उनका पैसा खा जा रहे है। जहाँ उप-प्रधान से सकारात्मक पहल करते हुए कहा कि जॉब कार्ड को लेकर जो भी समस्या उत्तपन्न हुई है, उसके लिए तत्काल एक संयुक्त शिकायत बाराबनी बीडीओ को दिया जा रहा है। जिसके बाद शिकायत की जाँच कर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।
इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आये अधिकांश लोक बीपीएल परिवारों से है। ऐसे में यदि उनके परिवारों को नियमित कार्य उपलब्ध नहीं होती है तो भूखों मरने की समस्या उत्तपन्न हो जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View