सीएए एनपीआर एनआरसी एवं दिल्ली दंगा के खिलाफ तृणमूल ने निकाला बीजेपी छि: – छि: रैली
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर बुधवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल द्वारा रूपनारायणपुर पार्टी कार्यालय से डाबर मोड़ तक सीएए एनपीआर एनआरसी एवं दिल्ली दंगा को लेकर बीजेपी छि:-छि: रैली एवं भाजपा धिक्कार रैली निकाला गया ।
इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध तृणमूल समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री अमित साह की इस्ताफा की मांग की । रैली की अगुवाई कर रहे सालानपुर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह एवं सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने एक सुर में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय सीएए एनपीआर एनआरसी में उलझा कर अपनी कमियों को छुपाने का प्रयत्न कर रही है । पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रहते बंगाल की एक भी जनता को सीएए-एनपीआर-एनआरसी का शिकार होने नहीं दिया जायेगा ।
सांप्रदायिकता की नींव पर केंद्र सरकार सीएए-एनपीआर-एनआरसी लागू करना कह रही है। सरकार की इस नीति ने देश को दो भाग में बाँट दिया है। फलस्वरूप दिल्ली में 50 मासूमों की जान लेने वाली भाजपा सरकार देश को खंडहर बना कर ही दम लेगी । इंसाफ के मंदिर में बैठे जज को भाजपा के इशारे पर रातों -रात ट्रांसफर कर दिया जाता है । देश की संविधान को हटाकर भाजपा देश में अपना हिटलरी कानून लागू करना चाहती है । किन्तु भाजपा की इस कानून को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
उन्होंने कहा देश के गृह मंत्री अमित साह को जल्द से जल्द इस्ताफा दे देना चाहिये, जो गृहमंत्री चार दिन तक सोते रहा और दिल्ली जलती रही, 50 मासूमों की हत्यारा सरकार को देश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी ।
मौके पर उपसभापति विद्दुत मिश्रा, रानू रॉय, तापस चौधरी, जमुना सामादर, अपर्णा रॉय,रुमेली दास मुखर्जी, सुजीत मोदक, अरूप रक्षित, काजल दत्तो, विप्लव मंडल, समेत भारी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View