75 वर्षीय वृद्ध महिला का शव तालाब से बरामद
सालानपुर थाना अंतर्गत बीडीओ कार्यालय के समक्ष घोस तालाब के 75 वर्षीय वृद्ध महिला निलमुनी दास की शव बरामद होने के क्षेत्र सनसनी फ़ैल गई ।
घटना की सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम ने मौके पर दल बल के साथ पहुँच कर तत्काल वृद्ध महिला को पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों में वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया ।
इधर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृत निलमुनी दास दास को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया । निलमुनी रूपनारायणपुर स्थित बाज़ार पाड़ा में परिवार के साथ रहती थी ।
मृत निलमुनी दास की पुत्रवधू नमिता दास ने बताया कि उनकी सास दिनभर कूड़ा कचरा बीनने का काम करती थी । सोमवार की संध्या 4 बजे वो स्नान करने घर से निकली थी और तब से लापता थी, रातभर काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला, मंगलवार की सुबह एक बच्ची ने उनका शव देखा जीके बाद जानकारी मिली, फ़िलहाल रूपनारायणपुर पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।
निलमुनी बाज़ार पाड़ा में अपने पुत्र भीकू दास के साथ रहती है । इधर पुलिस सूत्रों की माने तो अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही जा रही है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View