दीदी के बोलो: पहल पर महावीर कालोनी में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ
सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर पंचायत अंतर्गत महावीर कालोनी स्थित दीदी के बोलो कार्यक्रम के तत्वाधान में लगभग 1 लाख 80 हजार की लागत से कालोनी स्थित 367 फिट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया ।
साथ ही पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में लगने वाली स्ट्रीट लाइट का भी निरीक्षण किया गया, उद्घाटन में पहुँचे जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान एवं रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत प्रधान रानू रॉय ने कहा कि स्थानीय जनता से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय को दीदी किए बोलो कार्यक्रम में सड़क एवं स्ट्रीट लाइट की मांग कि९ गयी थी।
आज उसी के आलोक में क्षेत्र की जनता के लिए जर्जर मार्ग को सुगम यातायात के लिए पीसीसी सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया, साथ ही क्षेत्र में अंधकार दूर करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट की जगह भी चिन्हित किया गया, जिससे क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है ।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम में घर घर जाकर आम लोगों की समस्या सुनकर निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दी गई ।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, रुमेली दास मुखर्जी, बलराम कर्मकार, अनीता दास, विप्लव मंडल समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View