पांडेश्वर में प्रथम बार निकलेगा दोल उत्सव
ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के तरफ से छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य और नुक्कड नाटक करते हुए पांडेश्वर में प्रथम बार दोल उत्सव निकालने को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है ।
ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा दोल उत्सव को लेकर नृत्य का प्रेक्टिस भी किया जा रहा है । स्कूल की प्राचार्या हेमंती बासु ने बताया कि दोल उत्सव का बहुत महत्त्व है होली उत्सव का आगाज तो पहले हो जाता है लेकिन होलिका दहन के दिन दोल उत्सव मनाने की पंरपरा है ।
रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए स्कूल की छात्र-छात्राएँ नृत्य करते हुए और होली के धुन पर थिरकते हुए पांडेश्वर स्टेशन मोड़ से निकलेंगे और इसमें ईसीएल का मिशन इंद्रधनुष के तरफ से भी अपनी भाषा अपनी संस्कृति का भी प्रचार हमलोग करेंगे ईसीएल का मिशन इंद्रधनुष के तरफ से भी ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र के छात्र-छात्राओं को प्रतिभा निखारने के लिये सहयोग किया जा रहा है ।
दोल उत्सव में कला केंद्र के सीनियर छात्र-छात्राएँ निशांत आशीष कुमार मिश्रा सोमा बिपाशा ब्यूटी शुभद्रा पायल और सिद्धांत आदि कलाकार बेस्ट प्रदर्शन करेंगे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View