सफाई कर्मियों के जाँच हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
गुरुवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नगर परिषद मधुपुर में सफाई कर्मियों के जाँच हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लाभार्थियों का स्वास्थ्य जाँच डॉक्टर मार्गरेट रोज रानी एवं डॉ० पीयूष नंदन द्वारा किया गया।
सभी आवश्यकतानुसार दवाई प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम ने कार्य किया शिविर का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष लतिका मुर्मू द्वारा किया गया ।
उन्होंने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य कैंप से सफाई कर्मियों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया। उन्हें कार्यालय परिसर में ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान किया । कैंप में डॉ० मार्गरेट ने बताया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे क्योंकि बीमारी का मुख्य कारण साफ-सफाई ना होना ही है अपने -अपने घर के आसपास गंदगी व जलजमाव ना होने दें ।
इसमें मच्छर पनपते हैं । जिसके काटने से मलेरिया फाइलेरिया डेंगू कालाजार जापानी इंसेफेलाइटिस होते हैं। साथ ही गंदगी के कारण डायरिया भी होता है कार्यक्रम में चांदनी कुमारी, अंजू कुमारी, अजय कुमार दास ,ओम प्रकाश झा, भूपेंदर ,नीरज ,सिकंदर ,सोनू ,मनोहर दास ,लखविंदर मंडल, रामचंद्र राम आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

