सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो के आरोपों पर यूथ फोर्स के केंद्रीय सचिव सूरज सिंह ने दिया जवाब
विधायक द्वारा बोला गया कि सिंदरी क्षेत्र में किसी को रंगदारी लेने भी नहीं देंगे चाहे वह टाइगर फोर्स हो या यूथ फ़ोर्स हो किसी को भी रंगदारी व सरदारी नहीं करने देंगे, इसी बात से नाराज होकर पलटवार करते हुए यूथ फोर्स के केंद्रीय सचिव सूरज सिंह ने उस बयान के संदर्भ में कहा है कि यूथ फोर्स एक सामाजिक जन संगठन है, जो निरंतर 15 वर्षों से टुंडी जैसे पिछड़े विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में छात्र-नौजवान ,मजदूर-किसान की हक व आवाज के लिए निरंतर संघर्ष करती रही है ।
क्या छात्र -नौजवान ,मजदूर-किसान ,महिलाओं के हक के लिए आवाज के लिए लड़ना रंगदारी है। डेनिबली जैसे विद्यालय में एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आता है और उस मामले को यूथ फ़ोर्स गंभीरता से उठाता है क्या यह रंगदारी है। विस्थापितोंके लिए लड़ना , किसानों के अधिकार के लिए लड़ना , गाँव के मजदूरों के लिए लड़ना , छात्र-नौजवानों के अधिकार के लिए लड़ना , महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ना रंगदारी है ।
यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह जी ने अपना जीवन निरंतर किसान-मजदूर, छात्र -नौजवान ,गाँव -ग्राम के उत्थान के साथ -साथ महिला सम्मान के लिए समर्पित कर दिए, क्या यह समर्पित रंगदारी है ।
यह है मामला
दरअसल एक स्थानीय अखबार में सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो का एक बयान छपा । यूथ फोर्स के केंद्रीय सचिव होने के नाते उस बयान के संदर्भ में सूरज सिंह ने पलटवार किया कि यूथ फोर्स एक सामाजिक जन संगठन है।
सूरज सिंह ने पलटवार करते हुये कहा कि विधायक जिस भाजपा पार्टी से विधायक बने हैं उस पार्टी के जड़ में रंगदारी और भ्रष्टाचार है, धनबाद में भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक और सांसद कोयला, लोहा, जमीन में रंगदारी और मांफीयागीरी कर रहे है। क्योंकि भाजपा पार्टी ही रंगदारी के पैसे से चल रही है। पर अब जनता जाग गई है। रंगदार, माफिया और इसके संरक्षक को खदेड़ कर झारखंड से बाहर करेगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

