भरी बाजार में पुलिस के साथ हाथापाई, नही हुई कार्यवाही
लोयाबाद में शनिचरी हटिया की शाम एक युवक ने पुलिस की गिरहबान में हाथ डाल दिया। घटना के वक्त हथियार के साथ पुलिस मुस्तेद थी बाज़ार की भीड़ के सामने वर्दी वाले का कॉलर भी पकड़ लिया गया और दूर तक धक्का दे दिया।
युवक एकड़ा का रहने वाला है। जवान युवक पर कार्यवाही चाहता है वही। इस मामले थाना प्रभारी रमेशचंद्र पुलिस कर्मी पर हुए बदतमीजी से साफ इंकार कर रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी युवक को पुलिस के जवान थाना ले जा रहा था। लेकिन थाना प्रभारी ने रास्ते से ही युवक को छोड़ दिया।
मिडिया के सक्रियता व सवालों से जिले के वरीय पुलिस हरकत में आई व थाना प्रभारी को उक्त युवक पर कार्यवाही करने का आदेश दिया। करीब 8 बजे आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।पुलिस एकड़ा में युवक के घर छापेमारी भी की है।लेकिन वह फरार हो गया।
यह है घटना
बाइक चोरी घटना रोकने के लिए पुलिस हटिया मैदान में एक बाइक स्टैंड बनाया है। वहाँ चोरी से वचने के लिए एक पम्पलेट भी चिपकाया गया है। पुलिस आग्रह करती है कि बाइक चोरी से वचने के लिए अपनी बाइक को स्टैंड में ही खड़ा करें। पुलिस के लोग कुछ वर्दी में रहकर बाइक को स्टैंड में लगवाते हैं और जो लोग स्टैंड के बाहर बाइक खड़ी करते हैं तो उस बाइक के टायर का हवा निकाल देते हैं। बाकी सादे लिबास वाले पुलिस कर्मी बाइक चोर पर निगाह बनाये रखते हैं ताकि बाइक चोर को रंगे हाथों दबोचा जा सके।
आज भी दो पुलिस वाले स्टैंड से बाहर खड़ी बाइक की हवा निकाल रहे थे। इसी दौरान बाइक वाले युवक आये और पुलिस जवान का कॉलर पकड़ कर धक्का दे दिया। जवान के साथ युवक की नोकझोंक भी हुई। जवान आरोपी युवक को थाना लाने लगी।
घटना के वक्त एसआई नीलेश कुमार एएसआई केपी यादव एवं एएसआई भुनेश्वर उरांव भी मौजूद थे। मामले में केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। अगर जवानों के साथ बदतमीजी एवं धक्का-मुक्की हुई है तो आरोपी युवक पर कार्यवाही होनी चाहिए। वैसे मैं थाना प्रभारी से संज्ञान लेने के लिए कहता हूँ।
धनबाद डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। अगर पुलिस के साथ बदतमीजी हुई है तो जवान थाना में शिकायत करे। या फिर हमलोगों के पास शिकायत करे।बदतमीज युवक पर कार्यवाही कार्यवाही निश्चित की जाएगी। पुलिस के साथ दो अक्टूबर को सेंदरा में भी हमला हो चुका है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View