अपराधियों का हौसला बुलंद, ज्वेलरी दुकान में लूट
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में इन दिनों अपराधियों का हौंसला बुलंद हो गया है यही कारण है कि बीते बुधवार की रात करीब 9 बजे करीब आधा दर्जन की संख्या में हथियारों से लैश अपराधियों ने धाबा बोल दिया और आसनसोल साउथ थाना इलाके के आश्रम मोड़ स्थित गणपति ज्वेलर में घुस कर जवैलरी शॉप में काम कर रहे तमाम कर्मचारियों को बंदूक के निशाने पर लेकर ज्वैलरी शॉप के गहने और कैश के साथ करोड़ों की संपत्ति लूट कर फरार हो गए।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल छा गया। घटना की खबर सुन मौके पर शॉप मालिक मुरारीलाल अग्रवाल भी घटना स्थल पर पहोंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी थाने को दी। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहोंच गई, कई व्यापारी भी पहोंच गए। पूरी रात शिल्पाँचल में नाका चेकिंग की गई जगह-जगह छापे भी मारे गए पर पुलिस को सफलता हांथ नहीं आई। पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचने के लिए दुकान के कर्मचारियों के पहचान देहि पर अपराधियों के स्कैच तैयार कर रही है।
जिससे पुलिस को भरोसा है के अपराधियों के बने स्कैच के जरिए पहचान होगी और वो बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे वहीं अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को बुरी तरह नष्ट कर दिया है।अभी तक कोई अपराधी पकड़े नहीं गये है

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

