नेत्रहीन छात्र का सहारा बना आसनसोल दुर्गापुर पुलिस
माध्यमिक परीक्षा में पुलिस की मुस्तैदी और सुरक्षा के साथ-साथ आसनसोल दुर्गापुर पुलिस मानवता की भी अलख जगा रहें, जिसका जीता जगता मिसाल कुल्टी पुलिस ने एक नेत्रहीन छात्रा के लिए पेश की है ।
कुल्टी गर्ल्स हाई स्कूल में माध्यमिक की परीक्षा दे रही,सिमुलग्राम की नेत्रहीन छात्रा लक्ष्मी कुमारी साव अपनी सहयोगी के साथ परीक्षा दे रही है,घर से परीक्षा केंद्र तक पहुँचने के लिए हो रही परेशानी को देखते हुए डीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास के निर्देश पर नेत्रहीन छात्रा लक्ष्मी कुमारी साव को कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्य के सहयोग से पुलिस वाहन उपलब्ध कराई गयी है ।
जो प्रतिदिन छात्रा को उनके आवास सिमुलग्राम से लेकर कुल्टी गर्ल्स हाई हाई स्कूल पहुँचती है । परीक्षा ख़त्म होने के बाद छात्रा को पुनः उनके आवास पहुँचा कर पुलिस मानवता की मिसाल पेस कर रहे है । मामले को लेकर डीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास बताते है पुलिस आम जनता की सेवा भाव से ही समाज में अपना प्रतिष्ठा को मजबूत बनती है,छात्रा छात्रा लक्ष्मी कुमारी साव गरीब परिवार से होने के साथ-साथ नेत्रहीन भी है, किन्तु अपने जीवन को शिक्षा से उजवल बनाने की अभिलाषा ने छात्रा की नेत्रहीनता को परास्त कर दिया है।
छात्रा के जीवन में कोई भी बाधा उनके मनोबल का ना तोड़े इसके लिए पुलिस की ओर से एक छोटी सी पहल की गयी है,पुलिस छात्रा की उजवल भविष्य की कामना करती है । पूरे प्रकरण में छात्रा लक्ष्मी कुमारी साव पुलिस की सहयोग पाकर काफी प्रसन्न है, छात्रा लक्ष्मी पढ़ लिखकर परिवार का नाम रोसन करना चाहती है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View