रानामटिया आदिवासी पाड़ा समूह को विधायक ने दिया ढोल,मांदर और धोती
सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रांगामटिया आदिवासी पाड़ा समूह को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की सहयोग से गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह एवं रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय की अगुवाई में ढोल, मान्दूर और धोती प्रदान किया गया।
आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित रांगामटिया आदिवासी पाड़ा समूह के वैद्यनाथ टुडू, नोगेन सोरेन, साहेब लाल मुर्मू, सहदेव मरांडी, राजू मरांडी, पोमिता मुर्मू,पोटली टुडू एवं प्रतिमा हासदा को 2 ढोल,1 मान्दूर और 5 धोती दिया गया, सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा रांगामटिया आदिवासी पाड़ा समूह की ओर से सांस्कृतिक आयोजन के लिए बहुत दिनों से ढोल, मान्दूर और धोती, और पारंपरिक साडी की मांग की जा रही थी।
माननीय विधायक विधान उपाध्याय के प्रयास से आज ग्रामीणों को ढोल, मान्दूर और धोती दिया गया है, जल्द ही समूह को साडी भी दिया जायेगा, समाज और सांस्कृतिक आयोजन में आदिवासी समुदाय की विशिष्ट भूमिका है। बाराबनी क्षेत्र के आदिवासी समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए विधायक निरंतर प्रयासरत है ।
मौके पर जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, रूपनारायणपुर पंचायत सदस्य सरिता सिंह,जनार्दन सिंह,समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View