चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में कैंसर जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन
चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के द्वारा कस्तूरबा गाँधी अस्पताल प्रांगण में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज 04 फ़रवरी 2020 को किया गया।
रविज सेठ, पी.सी.एम.ओ एंड पीएफए ने कैंसर के प्रति जागरूकता ही बचाव है संबंधित विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। विशेषकर तम्बाकू के सेवन से पनपने वाले कैंसर के प्रति बरती जाने वाली सावधान एवं तम्बाकू निर्मित उत्पाद के सेवन से बचाव के बारे में चर्चा की गयी। इस अवसर पर कस्तूरबा गाँधी अस्पताल के वरीय चिकित्सकगण और चिकित्सा सहयोगी दल के सदस्यगण उपस्थित थे।
डॉ.टूलू चक्रवर्ती,सीनियर डी एम ओ/एफ/डब्लू तथा डॉ.जे मित्रा, सीनियर डी एम ओ/फिजिशियन ने जागरूकता को लेकर प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति के जरिये जल्द उपचार और रोग से बचाव की जानकारी दी गयी। डॉ० अजय कुमार एसीएमएस/ प्रभारी के.जी.एच ने भी इस कार्यशाला के मौके पर अपने विचार प्रगट किये।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View