मिशन इंद्रधनुष के तहत पांडेश्वर क्षेत्र ने विश्व केंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
विश्व केंसर दिवस के अवसर पर पांडेश्वर क्षेत्र में मिशन इंद्रधनुष के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रैली में महिला पुरुष कर्मियों ने बड़ा बैनर लेकर क्षेत्रीय कार्यालय से रैली निकाली । रैली को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ने कहा कि ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्र द्वारा शुरू की गयी मिशन इंद्रधनुष के तहत अनेक सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रम किया जाता है ।
आज विश्व केंसर दिवस है इसलिये मिशन इंद्रधनुष के तहत लोगों में केंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनको बचाव और सतर्कता के बारे में जानकारी रैली के माध्यम से दिया गया ।
क्षेत्रीय चिकित्सका पदाधिकारी डॉ० पीएस मन्ना ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष मिशन मितवा मिशन संबंध समेत सभी मिशन के तहत कार्यक्रमों का आयोजन होता है। आज विश्व केंसर दिवस है।
केंसर एक खतरनाक बीमारी तो है लेकिन इसकी सही समय पर उपचार कराया जाय और यह बीमारी पकड़ में आ जाय तो ये जड़ से खत्म हो सकता है ।
हमलोगों को इस बीमारी से वचने और रोकथाम के लिये जागरूक होने की जरूर त है । केंसर जागरूकता रैली क्षेत्रीय कार्यालय से शुरू होकर पांडेश्वर कोलियरी और गाँधी जी की प्रतिमा और विवेकानन्द की प्रतिमा तक एन एच 60 पर भी जाकर लोगों को जागरूक किया ।
इस अवसर पर चिरंजीव देवनाथ स्वर्णकमल मुखर्जी शतीश कुमार ओपी मौर्या अनिरुद्ध साहा हलधर रजक सिकन्दर यादव समेत अन्य उपस्थित थे क्षेत्रीय सभागार में दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने केंसर के प्रति लोगों महिला पुरुष कर्मियों को जागरुक किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View