Lic के 10 प्रतिशत हिसेदारी बेचने पर सरकार के खिलाफ विरोध
एलआईसी के 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के सरकार के फैसले के खिलाफ सोमवार धनबाद के एलआईसी शाखा दो में विरोध किया गया। डीओ पीके कर्ण की अगुवाई में सरकार के इस निर्णय खिलाफ नारेबाजी की गई।
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ने चरणबद्ध आन्दोल की चेतावनी देते कहा कि आज विरोध प्रदर्शन हुए।4 फरवरी को एक घण्टा हड़ताल किया जाएगा। पीके कर्ण ने कहा कि सरकार का फैसला आत्मघाती है।
बीमा कम्पनियों के भरमार के बाद भी एलआईसी आज देश के सबसे बड़ी बीमा कम्पनी बनी हुई है। लेकिन सराकर के फैसले से ग्राहकों का विश्वास टूटेगा और कम्पनी काफी पीछे हो जाएगा।
पिछले वर्ष 2611 करोड़ लाभांश सरकार को देने वाली यह एलआईसी कम्पनी का अस्तित्व खतरे में पड़ना स्वभाविक है।कर्ण ने कहा कि इन्श्योरेंस फील्ड वर्कर्स इस फैसले को लेकर आंदोलन तेज करेगी।विरोध करने वाले में यूएस पांडेय नीरज कुमार बीके पांडेय आदि लोग शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View