नमोकेशिया में तृणमूल नेता के घर पर हमला, गांव पुलिस छावनी में तब्दील, आरोप भाजपा पर
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत उत्तरामपुर जीतपुर पंचायत के नमोकेशिया गाँव शनिवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दो गुटों में हुए संघर्ष में लगभग आधा दर्जन तृणमूल समर्थक घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान तृणमूल कर्मी उमाकांत भारती, उर्फ छोटे गिरी के घर पर हमलावरों ने जमकर तांडव मचाया और उनके घर पर तीर और इट पत्थर से भी हमला किया गया।
कई तृणमूल कर्मी हुये घायल , घरों में तोड़-फोड़
घटना में उमाकांत भारती की पत्नी मालती भारती, सूरज मंडल, काजल गिरी, हरिचंद गिरी, राज भारती एवं लालू मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए, इधर उपद्रवियों ने समीप के ही खितिज खा के चाय पकौड़ी के दुकान को भी ध्वस्त कर दिया . घटना में उमाकांत भारती के घर की छत भी ईंट पत्थर के हमले से जगह-जगह छेद हो चुकी है।

घटना की सूचना मिलते ही सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गाँगुली एवं रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर उपद्रवियों को खदेड़ा, इधर घटना को लेकर गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जबकि पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से गाँव में भारी संख्या में रेफ की जवान तैनात कर दी गयी है।पुलिस की अगुवाई में रेफ के जवान पूरे गाँव में फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
आरोप भाजपा समर्थकों पर , सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुई थी नोक-झोंक
पूरे मामले का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगाया जा रहा है। मामले को लेकर उमाकांत भारती ने कहा कि दोपहर के समय लगभग 100 की संख्या में हमलावरों ने मेरे घर पर हमला बोल दिया, संयोग वश में उस वक्त घर नहीं था। उन्होंने कहा कि घटना को गाँव के ही भाजपा नेता प्रशांतो बारीक, विप्लव मरांडी, दिलीप राम, भूतांग, चुमका बास्की, मिलन दत्तो, एवं बजरंगी भारती के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। शुक्रवार को सरस्वती विसर्जन के दौरान प्रशांतो बारीक के साथ झमेला हुआ था, उसी के कारण बदला लेने के नियत से मेरे घर पर हमला किया गया, संयोग वश में घर पर नहीं था अन्यथा मुझे और मेरे पुत्र का हत्या करने की साज़िश थी।
भाजपा ने तृणमूल नेता कि गुंडागर्दी को जिम्मेदार बताया
मामले को लेकर भाजपा सालानपुर मंडल सभापति गोपाल राय ने कहा कि शुक्रवार को उमाकांत भारती के नेतृत्व में भाजपा नेता प्रशांतो बारीक के घर पर हमला किया गया था। चूंकि प्रशांतो बारीक क्षेत्र में एक जनप्रिय भाजपा नेता है। इसीलिए घटना से दुःखी ग्रामीणों ने आज उसके घर पर हमला किया । घटना से भाजपा का कोई हाथ नहीं है, उमाकांत भारती की रंगदारी से नाराज ग्रामीणों ने बदला लिया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View