बिस्किट कारखाना चालू एवं बकाया भुगतान की मांग को लेकर श्रमिकों का प्रदर्शन
सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देंदुआ स्थित विगत तीन माह से बंद बिसमान बिस्किट कारखाना को पुनःचालू करने की मांग एवं बकाया पीएफ की मांग को लेकर गुरुवार को श्रमिकों ने फैक्टरी मुख्य गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया।
श्रमिकों का आरोप है कि बिना पूर्व कोई सूचना दिए प्रबंधन ने फैक्टरी बंद कर दिया है। जिससे यह कार्यरत लगभग 150 कर्मचारी बेरोजगार हो गए है।
आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन नेता ने कहा कि 16 सितंबर से फैक्टरी मालिक अमित पोद्दार द्वारा किसी भी प्रकार की नोटिस अथवा सूचना दिए बिना बिसमान बिस्कुट कारखाना बंद कर दिया। और प्रबंधन मज़दूरों से भी कोई बात नहीं कर रहा है, इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों को भी लिखित शिकायत किया जा चुका है, परंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
बिसमान बिस्किट कारखाना के श्रमिक प्रदर्शन करते हुए
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द फैक्टरी चालू किया जाय एवं मज़दूरों का पीएफ और ग्रेच्युटी का भुगतान होना चाहिए अन्यथा आगामी दिनों में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर गौतम मुखर्जी, प्रकाश लायक, संजय मंडल, माणिक पॉल के साथ अन्य उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View