बार कॉउंसिल राँची की ओर से एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता नसीम अनवर मरणोप्रांत उन की पत्नी को दी गयी आर्थिक सहायता
झारखण्ड स्टेट बार कॉउंसिल, राँची की ओर से मधुपुर बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता नसीम अनवर (उर्फ लालू) की पत्नी बेबी फरीदा के नाम से दो लाख साठ हजार रुपये का चेक भेजा गया।
अधिवक्ता नसीम अनवर उम्र 57 वर्ष की आकस्मिक मृत्यु हार्ट अटैक के कारण सात माह पूर्व अपने निवास स्थान पर हो गई थी, अधिवक्ता अनवर अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए थे।
स्टेट बार कॉउंसिल अपने कल्याण कोष से मृत अधिवक्ता सदस्य के परिवार को सहायता के रूप में निबंधित वर्ष के आधार पर राशि उपलब्ध कराती है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रशासनिक सचिव जितेन्द्र कुमार, साहा कोषाध्यक्ष शकील अहमद, कार्य सदस्य पी.एम.जिलानी, सदस्य जमील अनवर द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर उक्त चेक मृत अधिवक्ता सदस्य की पत्नी को सौंपा गया।
अधिवक्ता संघ के महासचिव प्रमोद कु.राय एवं अन्य सदस्यों द्वारा उक्त चेक की पावती के साथ झा.स्टेट बार कॉउंसिल, राँची को इस कार्य के लिए धन्यवाद भेजा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View