बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया था जाल , फिर भी जलेश्वर महतो का बाइक ले उड़े चोर
लोयाबाद। पुलिसिया जाल के बाद भी शनिचरी हटिया से चोरों ने फिर एक बाइक चोरी कर लिया। बाइक बाँसजोड़ा के जलेश्वर महतो का है। घटना शाम 5 बजे की बताई जा रही है।
लगतार हो रही लोयाबाद शनिचरी हटिया से बाइक चोरी के बाद पुलिस ने अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। अक्सर दोपहर बाद होने वाली बाइक चोरी घटना के हिसाब से 4 पुलिस कर्मी सादे लिबास में दिन के 2 बजे से ही अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। लेकिन अपराधी भी नहले पर दहला निकला। पुलिसिया जाल को तोड़ते हुए स्पेलेंडर प्रो मोटर साइकिल संख्या जे एच 10 ए एल 3253 को बड़ी सफ़ाई ले उड़ा।

भुक्तभोगी जलेश्वर की माने तो सब्जी खरीदने हटिया के समीप बाइक को खड़ा किया । सब्जी लेकर लौटा तो बाइक गायब हो गया। घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में की गई है।
अपराधियों द्वारा 7 दिसंबर को भी शनीचरी हटिया से मोटरसाइकिल चोरी किया गया था और इसके पूर्व भी चोरों द्वारा लगातार शनीचरी हटिया से मोटरसाइकिल चोरी किया जा रहा है । इसे देखते हुए दो बजे से लोयाबाद पुलिस सिविल ड्रेस में हटिया में निगरानी कर रही थी इसके बावजूद चोर मोटरसाइकिल चोरी करने में सफल रहा। लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View