दीदी के बोलो कार्यक्रम के तहत जितेंद्र तिवारी ने आम जनता के घर बिताई रात , सुनी समस्याएँ
पांडेश्वर । विधायक जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को दीदी के बोलो कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के डालूरबांध के 6 नम्बर में शिवरंजन राम कुर्मी के घर में रात्रि विश्राम करने के साथ जनता के साथ वार्तालाप भी किया और उनकी समस्याओं को सुना ।
विधायक के आने की खबर जैसे ही महिला-पुरुषो को लगी , भारी भीड़ उमड़ पड़ी । महिलायेंं और पुरुषों ने विधायक के साथ अपनी समस्याओं को खुलकर बताया । विधायक ने कहा कि आपलोग अपनी समस्याएँ पंचायत सदस्य तथा पार्टी कर्मी को बताये और मुझे भी बताये । अगर बताने के बाद भी कार्य नहीं होता है तो दीदी के नम्बर पर फोन करके अपने समस्याएँ बताये , समाधान होगा ।
विधायक ने कहा कि दीदी का आदेश है कि राज्य की जनता की समस्याओं को हल करने की जरूरत है इसलिये आपलोग अपनी समस्याएँ लिखकर रखे , पंचायत सदस्य या कर्मी जाकर उस कागज को लेंगे और समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करेंगे ।
विधायक ने पार्टी कर्मियों को भी क्लास लगायी और कहा कि गुटबाजी समाप्त करके जनता के हितों के लिये कार्य करे और आपलोगों से जो नहीं हो रहा है उस कार्य को मुझे बताये । विधायक ने कई लोगों के घरों में भी जाकर उनका हालचाल जाना ।
पाण्डेश्वर बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों के साथ विधायक ने चर्चा किया और सुबह में एक कर्मी के घर जाकर चाय पिया और डालूरबांध 6 नम्बर में पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया । विधायक के साथ रात्रि विश्राम में वरीय टीएमसी नेता अनूप चटराज भी थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View